गोपेश्वर जनपद चमोली के अंतर्गत अंबेडकर भवन, गोपेश्वर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार मंडल प्रभारी, मूलनिवासी संघ आशा टम्टा एवम् जिला प्रभारी, मूलनिवासी संघ पुष्पा कोहली की उपस्थिति में मूलनिवासी संघ, जनपद चमोली की पूर्व जिला कार्यकारिणी को भंग करते हुए वर्ष 2024-25 नवीन कार्यकारिणी का विधिपूर्वक गठन किया गया जिसमे राज्य कार्यकारिणी, मूलनिवासी संघ, उत्तराखंड द्वारा मनोनीत जिलाध्यक्ष, ज्योति अग्निहोत्री के नाम की घोषणा की गई। जिसके उपरांत कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पवन कुमार को जिला महासचिव, जी0डी0 हिंदवाल को जिला उपाध्यक्ष, राधा राज को महिला उपध्यक्षा, सतीश शाह को जिला कोषाध्यक्ष, पंकज, संगीता, ज्योतिराज, नरेंद्र कुमार एवम् रणजीत को संगठन सचिव, का दायित्व सौंपा गया। उक्त बैठक में बामसेफ, मूल निवासी संघ, विद्यार्थी संघ, अन्य ऑफसूट विंग के पदाधिकारी/कार्यकर्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता, माताएं एवम् बहिनें उपस्थित रही।