अल्मोड़ा समस्त संबंधित को अवगत कराना है कि पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों तथा विभिन्न कारणवश अद्यतन प्रवेश से वंचित छात्रों को स्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु अन्तिम अवसर प्रदान करने हेतु समर्थ पोर्टल अन्तिम बार दिनांक 27 अगस्त से 05 सितंबर 2024 तक पंजीकरण एवं प्रवेश हेतु खोला जा रहा है। फीस जमा करने की अन्तिम तारीख 10 सितंबर तक होगी। प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालयों में कक्षा संचालन के पश्चात द्वितीय पाली (अपराह्न 12.30 बजे के उपरान्त) में संपन्न होगी। आग्रह है कि कृपया अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें।