रुद्रप्रयाग आज दिनांक 25/08/2024 को बामसेफ ईकाई जिला रुद्रप्रयाग एवं मूलनिवासी संघ का 8वाँ कलस्टर अधिवेशन विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अमरदेई शाह जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग, अति विशिष्ट अतिथि विजया देवी प्रमुख अगस्त्यमुनि मनोज तिनसोला विशिष्ट अतिथि सरोज लाल टमटा, माधू लाल आर्य, रघुवीर लाल भारती, रमेश कुमार टमटा एवं कुँवर लाल आर्य मंचासीन रहे। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता भुवनेश्वरी चंदानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं धर्मवीर सैलानी राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ उत्तराखण्ड द्वारा की गयी। अधिवेशन में Sc St Obc समाज की शत प्रतिशत महिलाओं द्वारा योगदान किया गया एवं संविधान से छेड़छाड़ की भर्त्सना की गयी। वक्ताओं द्वारा संविधान में वर्णित सिद्धांतों एवं अधिकारों पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज श्रीकोटी जिला अध्यक्ष बामसेफ, धनी बैरवाण जिला प्रभारी बामसेफ रुद्रप्रयाग, वीरपाल पर्सवाण, उर्मिला शाह, धर्मेंद्र तिनसोला, कुँवर दंगवाल, राकेश धारकोटी, राजपाल कुमार जी, सुन्दर लाल आर्य, बिट्टू राज, हर्षपाल एवं अन्य मूलनिवासी बहुजन उपस्थित रहे। अधिवेशन का सफल संचालन संयुक्त रूप से सन्तोष कुमार काला महासचिव बामसेफ ईकाई रुद्रप्रयाग एवं महावीर रंगवाण उपाध्यक्ष जिला इकाई रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया।