अल्मोड़ा सामाजिक न्याय के पुरोधा रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 138वीं जयंती आज अल्मोड़ा में धूम धाम से मनाई गई! जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के मुर्ति स्थल चौघानपाटा अल्मोड़ा में माल्यार्पण किया गया! तत्पश्चात मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र आर्या द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के जीवन और आंदोलन के विषय में बताया गया! और कार्यक्रम में आए हुए सभी का स्वागत किया गया! कार्यक्रम में समता अखबार के संपादक दया शंकर टम्टा ने अपने विचार रखते हुए रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के बताए गए मार्ग पर चलने का आहवान किया और कार्यक्रम में आए हुए सभी का स्वागत किया! कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, बारामंडल विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान नगर पालिका अध्य्क्ष प्रकाश चंद्र जोशी, रमेश बहुगुणा, ने रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के व्यक्तित्व कृतित्व पर विचार रखें! कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, संरक्षक संजय भाटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष भूपाल प्रसाद कोहली, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा सुंदर लाल आर्य, महामंत्री सुभाष चंद्र, डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश टम्टा, नवी चंद्र, पूर्व फौजी राजेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, रविशंकर टम्टा, राहुल टम्टा, दिपेन्द्र टम्टा, सुमीत टम्टा वंचित स्वर अखबार के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या सहित दर्जनों सामाजिक, राजनीतिक, कमर्चारी, संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्य उपस्थित रहे!