सल्ट (अल्मोड़ा) अगर कुछ कर गुजरने का हौसला हो व इरादे नेक हों तो हर कोई मुकाम हासिल किया जा सकता है फिर चाहे क्षेत्र कुछ भी हो। ऐसा ही कर दिखाया है अल्मोड़ा के ग्राम पनुवाद्योखान निवासी राजेश चन्द्रियाल पुत्र एम. एल. चन्द्रियाल ने उनका उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) के पद पर चयन हुआ है जिससे उनके पैतृक गांव व इलाके में खुशी का माहौल है। उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति वितरण कार्यक्रम देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गयाI वर्तमान में राजेश एम पी हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर, नैनीताल में सहायक अध्यापक, एल टी विषय- अंग्रेजी के पद पर कार्यरत हैं। उनके असिस्टेंट प्रोफेसर में चयनित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंध समिति, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीI राजेश चन्द्रियाल ने इससे पूर्व भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करते हुए दो विषयों- अंग्रेजी व राजनीति शास्त्र में नेट व सेट की परीक्षा उत्तीर्ण भी की हैI उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मामा-मामी, गुरुजनों, परिवारजनों व मित्रों को दिया है।