हल्द्वानी दिनांक 28 अगस्त 2024 को जारी पीपीएस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी हुआ! जिसमें गरम पानी निवासी अभिनव कुमार का यूकेपीएससी में जिला उद्यान अधिकारी के पद पर चयन हुआ! उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की माहौल है बता दें कि अभिनव के पिता विद्या प्रकाश उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और माता चंपा देवी शिक्षिका है अभिनव की बड़ी बहन विजया सेंट्रल बैंक में अधिकारी कार्रत हैं! और दूसरी बड़ी बहन डॉ शैली प्रोफेसर हैं! अभिनव की छोटी बहन तूलिका सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है! अभिनव की इस सफलता पर अपने परिवार और रिश्तेदार और मित्रों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!