कोटद्वार (पौड़ी) अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जिला मंत्री जगदीश राठी ने कहा कि अनु0जा0 जन0जा0 शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड ने प्रधानाचार्य पदों पर हो रही सीधी भर्ती का नियमावली बनने के बाद से ही लगातार विरोध किया है साथ ही लगातार शासन प्रशासन को ज्ञापन आदि पूर्व में प्रेषित किए हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक 95% शिक्षकों की मांगों की अनदेखी की है। इसे देखते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि 31 अगस्त तक सरकार द्वारा भर्ती को निरस्त न किए जाने की स्थिति में दिनांक 2 सितंबर से 5 सितंबर तक प्रथम चरण में संगठन के समस्त शिक्षक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। यदि उसके बाद भी यदि सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है तो 5 सितंबर को पुनः आगे के आंदोलन की रणनीति सार्वजनिक की जायेगी। प्रांत के निर्णय के क्रम में आज जिला इकाई की कोटद्वार में हुई आपात बैठक में निर्णय लिया गया है जिले के शिक्षक एसोसिएशन के जुड़े समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं दिनांक 2 सितंबर से अपने-अपने विद्यालय में बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सोहन लाल, भारत भूषण शाह, शिव चरण, विजेंद्र आर्य, जगदीशराठी. जितेन्द्र जंग, इन्दर पाल,सूरज कुमार, योगेन्द्र, आदि उपस्थित रहे.