टिहरी वर्षो से समाज सेवा और गरीबों अनाथों बालिकाओं की शिक्षा के लिए कार्य करने वाले हिन्दी प्रवक्ता जगदीश शाह को कोलंबिया पेसिफिक वर्चुअल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया! यह सम्मान मथुरा उत्तर प्रदेश में दीक्षांत समारोह में वी सी डॉक्टर शर्मा के द्वारा दिया गया! जिसमे देश के विभिन्न प्रदेशों में आए हुए विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्वानों को दिया गया! डॉक्टर जगदीश शाह को आज पहले भी सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ साथ शिक्षक प्रतिभा सम्मान, और उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है! उन्होनें कहा है कि वह एक गरीब परिवार से पैदा होने के पर भी उच्च शिक्षा प्राप्त की जिससे वह वर्ष 2011 में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से हिन्दी प्रवक्ता के पद पर चयनित हुए! शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए उन्होंने गरीबों को पढ़ाने के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश और शीत कालीन अवकाश मे गरीबों की बस्तियों में निशुल्क ट्यूशन सेंटर चलाते हैं! अनाथ बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद भी करते हैं इसके साथ साथ साहित्य संगीत, पर्यावरण,सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं, उनको डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर समाज सेवी देवीलाल शाह, पूर्व ब्लाक प्रमुख धनी लाल शाह, उनके पथ दर्शक आशाराम राठौर, विक्रम सिंह, एस एल मिश्रा, अमीर चंद, निवर्तमान नगर पंचायत कीर्तिनगर अध्यक्ष कैलाशी जाखी, शुक्र लोहिया गंभीर देवरियाल ,लक्ष्मी शाह, प्रेम लाल मिश्रा प्रेम प्रकाश विश्वकर्मा सूरत शाह गजेंद्र सिंह ने खुशी व्यक्त की, साथ ही उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र डागर पट्टी में खुशी का माहौल है।