अल्मोड़ा मिलेगी परिंदों को मंजिल एक दिन ये फैले उनके पंख बोलते है दुनिया में खामोश रहते हैं जो लोग अक्सर उनके हुनर बोलते हैं! रुद्रप्रयाग जिले की कु. सपना आर्य का असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) विषय के लिए हुआ चयन। गढ़वाल क्षेत्र रुद्रप्रयाग जिले की कु. सपना आर्य एक छोटे से गांव कमसाल (अगस्त्यमुनि क्षेत्र) की निवासी है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव राजकीय इंटर कॉलेज कमसाल से प्राप्त की है, इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से राजकीय इंटर कॉलेज मणिगुहा से प्राप्त की है। सपना की माता शिवदेई देवी एक ग्रहणी है, और पिता मुरारी लाल आर्य का 2018 में आकस्मिक निधन हो गया। आगे की शिक्षा उनकी माता ने उन्हें अपनी मेहनत से पूरी करायी है। उनकी छोटी बहन कु. संध्या मेडिकल कोर्स कर रहीं है, और सबसे छोटा भाई प्रियांशु स्नातक कर रहा है। सपना ने राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि( रुद्रप्रयाग) से स्नातक एंव स्नातकोत्तर की परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण की साथ ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन से 2020 में ही नेट JRf राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अपने पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण कर दी थी। वर्तमान समय में वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी डॉ तेजपाल सिंह के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही है। हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर( हिंदी विषय) में उन्होंने पूरे प्रदेश में मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वह अपने गांव की पहली अभ्यर्थी है, जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेंगी, जिसके कारण उनके परिवार एंव सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सपना ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता- पिता, गुरूजनों, दादा दादी, चाचा चाची, सहयोगी मित्रों और अपने कठिन परिश्रम को दिया है। सपना के असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी पद पर चयन होने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के हिन्दी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर प्रीति आर्या, सपना के सोध निर्देशक डाॅ तेजपाल सिंह, डाॅ बचन लाल, डाॅ माया गोला, डाॅ आशा शैली, अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत डाॅ श्वेता चनियाल डाॅ दीपक कुमार टम्टा, डाॅ लता आर्या और वंचित स्वर अखबार के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या व सपना के शोधार्थी सहपाठी आशा सैनी,नेहा नगर कोटी, गौरव कुमार, डाॅ किरन टम्टा ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!