चमोली अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा चमोली मूलनिवासी संघ, चमोली पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा ने नव नियुक्त जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी का बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया आशा ही नहीं विश्वास व्यक्त किया कि चमोली जनपद के विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेगें जिलाधिकारी को जनपद में हो रही जातीय उत्पीड़न ,लैंगिक उत्पीड़न,सांप्रदायिक विद्शेष फैलाने,जैसी घटनाओं की चर्चा की गई सुभाई चाचड़ी गांव जोशीमठ में 10 अनुसूचित जाति के परिवारों का उत्पीड़न जाति सूचक शब्दों से संबोधित करना जल, जमीन जंगल से बेदखल करना, महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं चमोली में शांति प्रिय माहौल में विद्वेष फैलाने अल्पसंख्यकों में भय पैदा करने का माहौल तैयार करना, जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि अपराधी को दंड दिया जाना चाहिए ये कानून का काम है अपराधी की आड़ में जाति विशेष,धर्म विशेष को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए, स्वागत ज्ञापन देने वालों में पुष्कर बैछवाल, गिरीश आर्य, पुष्पा कोहली, ज्योति अग्निहोत्री, मनीष कापरवाल, शिवलाल आर्य, माखन पलेठा, सोहनलाल, सुंदरलाल दर्शनलाल आदि उपस्थित थे।