कोटद्वार आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वाधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिमलचौड के निर्धन छात्र – छात्राओं को 50 गर्म ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। जो पूर्व प्रधानाध्यापक ट्रस्टी प्रेम चन्द्र केस्टवाल के सौजन्य से प्रदान किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नन्दकिशोर ढोडियाल ‘अरुण’ ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती ने शिक्षा के विस्तार पर सर्वाधिक जोर दिया था, उन्होंने बालिका विद्यालय, गुरुकुल आदि की स्थापना की, जिससे नई पीढ़ी शिक्षित व संस्कारवान बन सके। वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष व ट्रस्टी कैप्टन पी एल खंतवाल ने कहा कि वंचित, शोषित व उपेक्षित समाज मे शिक्षा के विस्तार की सर्वाधिक आवश्यकता है जिसके लिए सक्षम ब्यक्तियों को आगे आना होगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैहमूद अली ने ट्रस्ट का आभार ब्यक्त किया। विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका आशा खंतवाल की अध्यक्षता में हुई सभा का संचालन शूरबीर खेतवाल ने किया। सभा को विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नागरिक संगठन के महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, कैप्टन पीएल खंतवाल, अमेरिका सिंह ने संबोधित किया, बैठक में प्रेम चन्द्र केस्टवाल, शशि चौधरी, अनूप ध्यानी, शूरवीर खेतवाल आदि मौजूद रहे।

