कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड शिक्षक एसोसिएशन अनु० जाति जन० जाति पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता सोहनलाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति व्यावहारिक है। जिसमे भारत के विगत शिक्षा आयोग, विभिन्न समाज के विद्वानों,शिक्षकों के विचार विमर्श के बाद व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया है। छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त कौशल युक्त शिक्षा पर जोर दिया है तथा कहा नई शिक्षा नीति स्वरोजगार परक बनाने का बेहतर प्रयास है। जिससे समाज को सरकारी नौकरी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। प्रांतीय संरक्षक भारत भूषण शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड ऐसा राज्य है जिसने क्रियान्वयन में तत्परता दिखाई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जगदीश राठी ने कहा नई शिक्षा नीति 2020 भारत सरकार का संकल्प है जिसे शिक्षकों को क्रियान्वित करने का प्रयास करना चाहिए साथ ही इसके व्यावसायिक एवं व्यावहारिक पक्षों का सकारात्मक क्रियान्वयन करना चाहिए। अन्य वक्ता में सुरेंद्र शमशेर जंग,अनूप कुमार द्वारा अपने विचार रखे गए तथा संगठन के बारे में बताया गया। शैक्षिक उन्नयन के साथ ही दुगड्डा, जयहरीखाल, द्वारीखाल ब्लॉक की कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव हुआ जिसमें दुगड्डा ब्लॉक में अध्यक्ष जितेंद्र जंग, उपाध्यक्ष मंजू रानी शाह, मंत्री अमर दीप सिंह कोषाध्यक्ष स्नेहा जयहरीखाल में अध्यक्ष विजय दीपक खेतवाल उपाध्यक्ष उषा सागर मंत्री जय प्रकाश भारती कोषाध्यक्ष हरीश चंद्र द्वारीखाल ब्लॉक में अध्यक्ष बबीता देवी पाठक, उपाध्यक्ष हरीश चंद्र मंत्री देवेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह चुना गया। जिला कार्यकारणी हेतु अनिल सिंह आर्य को मनोनीत किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संजीव कुमार द्वारा किया गया ।इस अवसर पर योगेन्द्र शमशेर जंग,सुनील कुमार,सूरज कुमार ,संदीप सिंह, रमेश चंद्र, सत्येंद्र, सुरजीत, विजयपाल, आनंद सिंह, सिद्धार्थ कुमार, सतीश कुमार, सुनील कुमार, गुलशन कुमार, संतु दास, पूनम, अनिल सिंह आर्य, हरीश सिंह आदि उपस्थित रहे।

