टिहरी दिनांक 26 नवंबर 2024 को ब्लॉक भिलंगना के ब्लॉक सभागार में शौकीन आर्य की अध्यक्षता में अम्बेडकर जन विकास समिति घनसाली द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय भिलंगना में संविधान दिवस को भव्य दिव्य रूप से मनाया गया। इस दिवस के अवसर पर प्राथमिक से इंटरमीडियट तक के छात्र छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता और पेटिंग प्रतियोगिता शामिल थी। प्रथम ग्रुप कक्षा 1 से 5 में चित्रकला प्रतियोगिता, द्वितीय ग्रुप कक्षा 6 से 8 में भी चित्रकला प्रतियोगिता तथा तृतीय ग्रुप निबंध प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 में सैकंडों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विधायक द्वारा छात्रा मानसी सिंह (खो-खो इंटरनेशनल खिलाड़ी) तथा डॉ आर बी सिंह डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों तथा मार्ग दर्शक शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर कैंतुरा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शक्ति लाल शाह, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बसुमति घणाता, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर कैंतुरा, अंबेडकर जन्म विकास समिति के अध्यक्ष शौकीन आर्य सचिव बोबी श्रीयाल, कोषाध्यक्ष दीपक शाह, मीडिया प्रभार सुधीर कोहली, विशिष्ट सदस्य विनोद श्रीयाल बिंद्रमोहन नगवान, राजवीर शाह, अरविंद शाह सहित राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष महावीर धनियाल, मंत्री मेघ सिंह चौहान, इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी, उत्तराखंड जन विकास परिषद के अध्यक्ष केसर सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा आनंद बिष्ट व्यापक घनसाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल जी, जिला मंत्री रामकुमार कठेत, नशा मुक्ति जन जागृति शैक्षिक समिति समिति घनसाली के सचिव डॉ आर बी सिंह एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सचिव बोबी श्रीयाल और मुख्य सलाहकार महावीर धनियाल के द्वारा किया गया।

