सतपुली अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, पौड़ी के ब्लॉक पोखड़ा और एकेश्वर में निर्विरोध चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुए। पोखड़ा में अध्यक्ष कमलेश कुमार, उपाध्यक्ष आशीष चंद्र, मंत्री रणजीत सिंह, और कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र चुने गए। वहीं, एकेश्वर में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कनुपुड़िया, उपाध्यक्ष हेमंती, मंत्री रवींद्र सिंह, और कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का चयन हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश राठी ने दोनों ब्लॉकों के गठन को संगठन की एकता और प्रगति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा,“शिक्षा में सुधार और शिक्षकों के कल्याण के लिए नवनिर्वाचित टीम नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की भूमिका अहम है, और यह नेतृत्व समाज को सशक्त बनाने में योगदान देगा।”राठी ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे संगठन की मजबूती और शिक्षक समुदाय की प्रगति के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पूर्ण समर्थन करें। यह गठन संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

