कोटद्वार भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा मनवर लाल भारती प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज पोखरी अजमीर विकास खण्ड दुगड्डा निवासी बालासौड़ कोटद्वार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. अम्बेडकर विशिष्ट सेवा राष्ट्रीय सम्मान- 2024 के लिए चुना गया है, यह सम्मान उन्हें दिनांक 08 दिसंबर 2024 को दिल्ली में आयोजित अकादमी के 40 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस पी सुमनाक्षर व मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया जाएगा। मनवर लाल भारती विद्यालय के सर्वागीण विकास के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, अब तक वे विद्यालय की चार संस्मरण प्रकाशित कर चुके है। इसके अतिरिक्त उनकी रचनाओं में आस ‘अतीत की धुंधली परछाई ‘ उत्तराखंड के दलित शिल्पकार समाज के इतिहास पर आधारित, ‘2013 की आपदा के दौरान काली नदी का काल रूप’ पर्यावरण पर आधारित आलेख बहुत चर्चित रहा है, निम्बन्ध -आस्थाओं की धरा पर ये कैसी निराशा व शिल्पकारों की लोकाचार परंपरा शब्द। यात्रावृत्त- उत्तराखंड का मूकनायक शिल्पकार समाज आदि प्रकाशित हो चुके हैं। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में विभिन्न विषयों पर 80 से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं।