पौड़ी अनु. जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, पौड़ी (ब्लॉक: बीरोंखाल) के निर्विरोध चुनाव में सुशील चंद्र (अध्यक्ष), अनिल कुमार (उपाध्यक्ष), मनमोहन प्रसाद (मंत्री), और ब्रिज भूषण चातुरी (कोषाध्यक्ष) चुने गए। बैठक में जिला अध्यक्ष जगदीश राठी ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए नई शिक्षा नीति 2020 पर विचार साझा किए। उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने और संगठन की प्रगति में सहयोग देने की अपील की। ब्लॉक इकाई गठन के पश्चात, ब्लॉक कार्यकारिणी का परिचय और ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज जी को दिया गया। उन्होंने संगठन के साथ मिलकर काम करने और शिक्षक हित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने की बात की। यह चुनाव संगठन की एकता और सामूहिकता का प्रतीक है, जिससे शिक्षकों के हितों को नई दिशा मिलेगी। संगोष्ठी में मंत्री संजीव, उपाध्यक्ष हरीश चन्द्र, किशन राठी, सुशील,विनोद,मनमोहन,रवींद्र,आशा राम,सुनील,सतीश,मनोज,अनिल सोनी, बीना,पूजा, आदि उपस्थित रहे।

