द्वाराहाट अल्मोड़ा आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 को दीप चंद्र आगरी का प्रथम स्मृति दिवस पर उनके पैतृक निवास ग्राम- आगर में समस्त आगरी परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी आदरांजलि दी साथ में सभा का आयोजन भी हुआ। बता दे दीप चंद्र आगरी एक अध्यापक होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते थे। तथा कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े थे। उनकी स्मृति में उनकी पत्नी योगिता दीप चंद्र आगरी ने दो निर्धन बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का प्रस्ताव रखा और एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार ने उनकी स्मृति में ग्राम- आगर में एक पुस्तकालय खोलने का सुझाव दिया।

