हल्द्वानी आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान की अध्यक्षता मे एक सभा का आयोजन किया गया, सभा का संचालन शंकरलाल ने किया। सभा मे अमितशाह द्वारा राजयसभा मे संविधान पर बोलते समय दिए गए भाषण मे महामानव बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम को इतनी बदतमीज़ी से लिया गया जिससे बहुजन समाज मे अत्यधिक आक्रोश उतपन्न हो गया, वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान किसी भी सूरत मे बर्दास्त नहीं किया जायेगा, वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण से सत्ता मे बैठे हुए सांसदों द्वारा भी अमितशाह द्वारा बाबा साहेब के अपमान पर आपत्ति नहीं की गई जिससे लगता है कि उन सांसदों का भी मौन समर्थन है इसलिए न सिर्फ भाजपा का विरोध किया जाना चाहिए बल्कि चंन्द्राबाबू नायडू, नितीश कुमार, चिराग पासवान और 84 सांसदों का भी विरोध किया जायेगा, नफीस अहमद खान ने कहा कि बाबा साहेब ने शोषित वँचित समाज को नर्क से निकाल कर स्वर्ग का रास्ता दिखाया है बाबा साहेब के समर्थन मे विपक्ष को भी एकजुट हो जाना चाहिए क्यूंकि बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी के दोषी नरेन्द्र मोदी भी हैं उनके ट्यूट भी अमितशाह के समर्थन मे आ रहे हैं, भाजपा द्वारा सारी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्ज़ा करके लोकतंत्र को खत्म करने वाले लोग 32 डिग्रियां हासिल करने वाले विश्व रत्न बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा! 400 पार सीटें आने पर संविधान बदलने की बात करने वाले लोगों की मंशा साफ दिखाई दे रही है कि यह लोग मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं, यह देश संविधान से चलेगा मनुस्मृति से नहीं, सभा मे निर्णय लिया गया कि रविवार को बुद्ध पार्क मे अमितशाह के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जायेगा तथा पुतला दहन किया जायेगा और रैली भी निकाली जाएगी, सभा मे आर पी गंगोला, सिराज अहमद, रितिक कांत, शंकर लाल, रिज़वान, जी आर टम्टा, सुन्दरलाल बौद्ध, नसीम सलमानी, दीपक चनियाल, जीतराम, गुलाब राम, आर आर आर्य, किशोरी लाल, हरीश लोधी, नफीस अहमद खान, आदि लोग मौजूद रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 