कुरुक्षेत्र हरियाणा दिनांक 13/01/2025 को जाट धर्मशाला कुरूक्षेत्र हरियाणा में भारतीय किसान मजदूर यूनियन, बामसेफ, मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, अम्बेडकर सभा, सभ्यता संघ, मनरेगा मजदूर सहयोग मंच, विभिन्न खापों के प्रतिनिधि व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा लोहड़ी व मकर संक्रांति, सकरांत का उत्सव मनाया गया और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी, बामसेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश द्रविड़ ने लोहड़ी पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोहड़ी का उत्सव सर्दियों के मौसम का अंत और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, यह उत्सव फसल पकने और अच्छी खेती के रूप में मनाया जाता है, किसी को भोजन की कमी का सामना न करना पड़े। इस दिन किसान प्रकृति का धन्यवाद करते हैं और अगले कृषि चक्र में और अधिक समृद्धि के लिए प्रकृति से प्रार्थना करते है, गर्मी आने का भी स्वागत करते हैं ताकि गर्मी फसल उगाने में मदद करें। यह उत्सव साफ सफाई और पवित्रता का भी प्रतीक है, यह सहयोग और आपसी सहमति, तालमेल का भी प्रतीक है और बुजुर्गो के मान सम्मान का भी प्रतीक है। आज की बैठक की अध्यक्षता कैप्टन रणधीर सिंह चहल और सुरेश द्रविड़ ने की, इस अवसर पर कैप्टन रणधीर सिंह चहल ने कहा कि हम मानवता के पक्षधर हैं और अच्छे विचार जहां से भी मिलेंगे, उन्हें ग्रहण करेंगे। हमारे लिए मानवता ही सर्वोपरि है, हम बाबा साहब अंबेडकर, दीनबंधु सर छोटू राम और राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले के सपनों का भारत बनाएंगे। आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी संगठन मिल कर बसंत पंचमी के दिन 2 फरवरी को खरड़ अलीपुर हिसार में दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती मनाएंगे और उस दिन आपसी तालमेल के लिए बड़े कार्यक्रमों की भी घोषणा करेंगे। आज की बैठक की शुरुआत में दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया और यूनियनिस्ट मिशन के मुख्य नेता बाबू मंगू राम मगोवालिया को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, कार्यक्रम के समापन पर किसान आंदोलन पर एक चर्चित पुस्तक “बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर और किसान आंदोलन” भेंट कर एक दूसरे को सम्मानित किया गया। आज की बैठक में धर्मपाल वडाला सतरोल खाप प्रवक्ता, जोगेंद्र मईयड़ सदस्य सातवास खाप, जगबीर नंबरदार सदस्य राखी बारहा खाप, राजकुमार प्रवक्ता मनरेगा मजदूर सहयोग मंच, रणधीर सिंह चहल सदस्य चहल खाप, बशीर खान, एडवोकेट विनोद कटारिया,सुबे सिंह सरोहा,इंद्र सिंह धानिया, सुनील निम्बैरण, कुलबीर मलिक, कपूर बामल, होशियार सिंह जताई,पाला राम आदि भी उपस्थित थे।

 
                         
  
  
  
  
  
 