चंपावत दिनांक 19 जनवरी 2025 रविवार को नायकगोठ टनकपुर जिला चंपावत में पीपीआईडी का एक दिवसीय जिला केडर कैम्प संपन्न हुआ। जिसमें जिला प्रभारी आर बी राम और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सैनी ने प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। और सभी प्रशिक्षकों ने ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण लिया। जिसमें नीतू सैनी, रंजना भारती, हरिकिशन और पी पी आई डी जिला अध्यक्ष चंपावत दीपक राम के साथ मूलनिवासी प्रेम राम और सुनीता देवी के साथ विभिन्न गांव के 64 लोगों ने प्रशिक्षण लिया।

 
                         
  
  
  
  
  
 