अल्मोड़ा दिनांक: 04/03/2025 व 05/03/2025 को दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के छात्रों को प्रतिष्ठित कला समीक्षक विनोद भारद्वाज ने प्रसिद्ध कलाकार ग्रुप, प्रोगे्रसिव आर्ट ग्रुप पर एक शार्ट डाक्यूमेंटरी को प्रसारित किया एवं उन्होनें इस बारे में चर्चा भी की।
ब्रुनो आर्ट ग्रुप से संबंधित चित्रकार सोनाली दुर्गा चौधरी के द्वारा छात्रों के समक्ष अपनी कला को डेमो द्वारा प्रदर्शित किया गया। इसके माध्यम से छात्रों के रचनात्मक एवं कलात्मक विकास में वृद्धि होगी। इस कार्यशाला/व्याख्यान में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं का भी समाधान प्राप्त किया।
दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में प्रसिद्ध चित्रकार एवं मूर्तिकार हिम्मत शाह की कला जीवन पर आधारित एक शार्ट डाक्यूमेंटरी वोकल विडियो प्रसारित की गई, जिनका बीते रविवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इसी संबंध में विभाग एवं संकाय में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली भी दी गई। कार्यशाला के प्रारम्भ में संकायाध्यक्ष प्रो. शेखर चन्द्र जोशी ने आमंत्रित विषय विशेषज्ञों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष दृश्यकला एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला प्रो. शेखर चन्द्र जोशी, प्रो. सोनू द्विवेदी, प्रो. संजीव आर्य, विभाग/संकाय के कर्मचारीगण पूरन सिंह, जीवन चन्द्र जोशी, सन्तोष सिंह मेर एवं दृश्यकला के अतिथि व्याख्याता कौशल कुमार, तरूण शर्मा, कृष्णा वर्मा, चित्रकला विषय के शोधार्थी लोकेन्द्र पोखरिया, राकेश फुलारा व संकाय के छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

