अल्मोडा आज दिनांक 5 मार्च 2025 को विकास भवन सभागार अल्मोडा में आज मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में सतत विकास लक्ष्यों एवं पी.एम गति शक्ति मास्टर प्लान पर जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन नियोजन विभाग, सेन्टर फॉर पब्लिक पॉलिसी एवं गुड गवनेंस (CPPGG) उत्तराखंड शासन एवं UNDP के निर्देशानुसार किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों में जनपद की रैंकिग को और बेहतर बनाने के लिए समर्पित एवं लक्ष्य आधारित प्रयासों के प्रति सम्बन्धित विभाग को जागरूक करना है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सतत विकास लक्ष्यों, 2030 एंजेडा एवं पी०एम० गति की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा की राज्य का प्रदर्शन सभी जनपदों का सामूहिक प्रदर्शन है। यदि जनपद इन लक्ष्यों की प्राप्ति में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो ही राज्य इन लक्ष्यों की प्राप्ति में अच्छा प्रदर्शन कर पायेगा। जिस हेतु जनपद की प्रगति को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए विभिन्न विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा तथा इन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु नामित नोडल अधिकारी सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए निम्न श्रेणी प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति में सुधार हेतु कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि निम्न श्रेणी प्राप्त लक्ष्यों से सम्बन्धित नोडल अधिकारियों / विभाग से लक्ष्य / संकेतांक की रैंकिग में सुधार हेतु प्रत्येक माह समीक्षा की जायेगी। राज्य स्तरीय विशेषज्ञ शेलेन्द्र कुमार ने कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित जनपद की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद की शिक्षा, लैगिंक समानता, स्वच्छ पानी एवं स्वच्छता तथा बाल विकास से सम्बन्धित लक्ष्यों की रैंकिंग में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण वर्ष 2023-24 में जनपद की रैंकिग प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों पर जनपद को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पी०एम० गति शक्त्ति पोर्टल टीम के विशेषज्ञ अक्षय जायसवाल एवं नवराज छेत्री ने पी०एम० गति शक्ति पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं के समन्वय और कार्यान्वयन पर प्रस्तुति दी। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनु भण्डारी ने विभागीय अधिकारियों से लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। आयोजित कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रमेश चंद्र पन्त, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पन्त सहित जिला स्तरीय एवं समस्त विकास खण्डों के विकास खण्ड अधिकारी उपस्थित रहे।

