अल्मोड़ा विगत दिनांक 03.03.2025 को कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी द्वारा स्कूटी की डिग्गी से 1.027 किलोग्राम चरस बरामद करते हुए 01 अभियुक्त हरीश चन्द्र जोशी को गिरफ्तार कर मु0अ0स0- 18/2025 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम पंजीकृत किया गया था और स्कूटी में सवार दूसरा अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सम्बन्धितों को चरस तस्करी में संलिप्त फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चरस तस्करी में संलिप्त फरार अभियुक्त भगवत सिंह सैलाल की सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज दिनांक 05.03.2025 को बेस चिकित्सालय से आगे करबला की ओर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

