सतपुली (पौड़ी) डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती को लेकर बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति सतपुली ने आम बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर किशोरी शाह द्वारा की गयी। उन्होंने बाबा साहेब के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सुबेदार जगदेव प्रसाद ने समारोह को पूर्ण सहयोग देने की बात कही और कहा कि वे अन्य अपने परिचितों को भी इस विचारधारा से अवगत करेंगे। समिति के संयोजक रवि कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा को सबके सम्मुख रखा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा सतपुली तहसील में लगनी चाहिए इसके लिए समिति प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देगी। साथ ही उन्होंने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यही छोटी छोटी कोशिश सफल आयोजन की कुंजी होगी। इस समारोह का उद्देश्य केवल भीड़ जुटाना नहीं बल्कि विचारों का प्रसार करना है। बैठक का संचालन विजेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में विजय शाह, डाॅ प्रताप सिंह,रवीन्द्र सिंह, अरविंद निराला, धीरज माही, विजय सिंह, सुनील कुमार, पूरण जेरवाण आदि उपस्थित रहे।


