हरिद्वार आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक जिला हरिद्वार की टीम ने ग्राम रहीमपुर, बिझौली मे रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे मू० कृष्णपाल, मू० केपी सिंह, मू० पूनम मुनारिया, मू० भगीरथ सिंह, मू० सुरेन्द कुमार, मू० हरिदास, मू० महावीर सिंह, मू० अंशूल, मू० रामलाल, मू० कवरपाल, मू० राजाराम, मू० शेखर, मू० सुधीर, मू० मोहित, मू० दलीप कुमार, मू० आकाश, मू० संधीर कुमार आदि ने संविधान जन जाग्रती रैली मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।




