रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र के तांशीपुर में स्थित उद्योगिक क्षेत्र की कई कंपनी में मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलाफ दिनांक 28 मई 2025 को सागर पेपर पैकेजिंग कंपनी के गेट पर वेतन वृद्धि और कंपनी से निकले श्रमिकों को वापस लेने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। धरना प्रदर्शन में पीपल्स यूथ फ्रंट यूथ विंग PPID के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. ललित कुमार प्रशासन और कंपनी प्रबंधकों पर खूब भड़के। उन्होंने कहा कि श्रमिक कानून की अनदेखी करने वाले, देश के कानूनों को नहीं मानने वाले ही देश द्रोही हैं। इन देशद्रोही, जन विरोधी अपराधियों का इलाज करना अब जरूरी है।
सरकारी कुर्सी पर बैठे भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ भी विशेष बंदोबस्त करना होगा।
ललित कुमार ने कहा कि धरना जब तक जारी रहेगा जब तक श्रमिक कानूनों के अनुसार वेतन और अन्य सुविधा नहीं मिलेगी। इस मौके पर यूथ विंग के राष्ट्रीय इकाई सदस्य गोविंद सिंह, युवा नेता ई अनुज गौतम, भीम आर्मी, बहुजन आर्मी, मूलनिवासी संघ जैसे ढेरों संगठन के कार्यकर्ता व श्रमिक भी मौजूद रहे।

