देहरादून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी, देहरादून में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के समन्वय से 62 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें आई. ए.एस. प्रशिक्षर्णाथी महिला – पुरुष, अकादमी का स्टाफ एवं आई टी बी पी के जवान शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं को जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की रक्तकोष टीम के साथ ही जिला रेडक्राॅस शाखा देहरादून की प्रबंध समिति के सदस्य सेंचुरियन ब्लड डोनर योगेश अग्रवाल, डॉ. शिफाअत अली, डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया एवं वैभव बिष्ट ने शिविर में सराहनीय योगदान दिया। जिसके लिए लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी द्वारा रेडक्राॅस टीम को सम्मानित भी किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान – महादान करने वालों के चेहरे खिले हुए थे।

