
रुड़की (हरिद्वार) पीपल्स यूथ फ्रंट के नेतृत्व में उत्तराखंड के रुड़की शहर में स्थित नगर निगम सभागार में राज्य स्तरीय लोकतांत्रिक युवा सम्मेलन का आयोजन दिनांक 15 जून 2025 को किया गया। अचानक भारी बारिश होने के बावजूद भी युवा और पार्टी समर्थकों ने सम्मेलन में सराहनीय योगदान किया। सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर ललित कुमार की अध्यक्षता में और पार्टी के राज्य अध्यक्ष हरीश मौर्य, यूथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव धीमान व राज्य प्रभारी गोविंद सिंह, PPID के हरिद्वार जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। राज्य प्रभारी गोविंद सिंह ने यूथ विंग की उत्तराखंड राज्य कार्यकारिणी के गठन उपरांत मंच से घोषणा की। जिसमें राज्य अध्यक्ष दुष्यंत कोहली, उपाध्यक्ष पवन गंगवाल, राज्य महासचिव देवराज सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, मीडिया सचिव इंजीनियर अनिल कटारिया व संगठन सचिव अंकुल कुमार को जिम्मेदारी सौंप गई। इसी दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित युवा और पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के ही नहीं बल्कि पूरे देश के हर नागरिक को उसके अधिकार दिलाने में पार्टी पुरजोर ताकत लगाएगी। इस मौके पर युवाओं ने पीपल्स यूथ फ्रंट का रुचिकर सदस्यता ग्रहण की।