
कोटद्वार आज दिनांक 18 जून 2025 को अनु0 जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में कोटद्वार में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य था – 23 जून 2025 को देहरादून में आयोजित सचिवालय कूच को सफल बनाना और समस्त सामाजिक संगठनों को एकजुट कर इस लड़ाई को निर्णायक दिशा देना। शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी के अध्यक्ष जगदीश राठी ने कहा कि यह सिर्फ एक रैली नहीं बल्कि हमारे अधिकारों, आरक्षण, शिक्षा और सामाजिक न्याय की निर्णायक लड़ाई है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “आज विभिन्न संगठनों ने मिलकर हुंकार भरी है कि हम समाज के सुरक्षित भविष्य के लिए मिलकर लड़ेंगे। यह समय पीछे हटने का नहीं, आगे बढ़कर इतिहास रचने का है। आने वाली पीढ़ियों को हम बताना चाहते हैं कि जब अन्याय हुआ, तब हम खड़े हुए।” बैठक में सभी संगठनों ने एक स्वर में आवाहन किया कि 23 जून की रैली को जनसैलाब बनाना है। यह कोई निजी लड़ाई नहीं, बल्कि सामाजिक अधिकारों की पुनः प्राप्ति का आंदोलन है।
📢 प्रदर्शन की प्रमुख मांगें और मुद्दे इस प्रकार हैं:
1. 👉 जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट को तुरंत सार्वजनिक किया जाए।
2. 👉 2019 के बाद रोस्टर प्रणाली में उत्पन्न खामियों को तत्काल दूर किया जाए।
3. 👉 सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने हेतु रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए।
4. 👉 शिक्षा और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण का सख़्ती से विरोध किया जाए।
5. 👉 उपनल और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थायी करने से पहले SC/ST आरक्षण का पूर्ण पालन हो।
6. 👉 राज्य में पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख संगठनों एवं पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
सोहन लाल, विजेन्द्र आर्य, सुरेन्द्र लाल आर्य, विकास आर्य, शिव कुमार, प्रमोद चौधरी,जॉनी, नीरज कुमार कमल ,संजीव संकल्प , विजय दीपक खेतवाल ,अनूप पाठक , बबीता पाठक, मनोहर आर्य,सतीश कुमार,श्रवण सिंह,मनोज कुमार,रणजीत सिंह,प्रशांत चौधरी,शिव कुमार, मनोहर लाल भारती,सतीश खुर्शवाल,रमेश चन्द्र,अनुज चौधरी,मुकेश आदि उपस्थिति रहे। इन सभी की उपस्थिति और सामूहिक प्रतिबद्धता ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह आंदोलन अब थमने वाला नहीं है। “अब हर मोर्चे पर एकजुटता ही सबसे बड़ी शक्ति है,” – ऐसा संदेश आज की बैठक से निकलकर पूरे जनपद और राज्य तक पहुँच चुका है।
जगदीश राठी
अध्यक्ष
अनु0 जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, जनपद पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड