बून्दी (राजस्थान) आज दिनांक 23 जून 2025 को जिला बून्दी में कलस्टर अधिवेशन करने हेतु मूलनिवासी लोकेश कुमार बैरवा के ITGK कैन्द्र पर जिले की कार्यकारिणी की मीटींग रखी गई जिसमें कलस्टर अधिवैशन की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये कलस्टर की पूरी रुपरेखा मूलनिवासी सुरेन्द्र कुमार गोत्तम प्रदेश महासचिव द्वारा समझाई गयी और स्थान चयन को लेकर वक्ता और मुख्य अतिथी भोजन व्यवस्था और वित्त जुटाने स्टेशनरी बैनर पंपलेट एवं कैन्द्र को भेजी जाने वाली राशि इत्यादि मुद्दो पर चर्चा हुई जिले की कार्यकारिणी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 100%आश्वस्त किया जिला अध्यक्ष रामनिवास मीणा महासचिव शम्भूंदयाल मेहरा एवं बूंदी जिले के सहायक प्रभारी मूल निवासी रमेशचन्द वर्मा टेपन साहब ने कार्यकारिणी के सभी लोगों से आग्रह किया क्लस्टर अधिवेशन को भव्य और सफल बनाने का अन्त में मूलनिवासी सुन्दर दास बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष ने सबको धन्यवाद दिया उनके पश्चात मूलनिवासी रमेशचन्द बसवाल प्रभारी जिला बूंदी ने मीटिंग को समाप्त करने की घोषणा की।

