देहरादून पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनने पर देववृक्ष रुद्राक्ष का पौधा उपहार स्वरूप भेंट कर बधाई दी और पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व पौधारोपण का संदेश दिया। वृक्षमित्र डॉ सोनी ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से अनुरोध किया कि उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाने के लिए मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत उत्तराखंड के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं व कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों के माध्यम से एक एक पौधा धरती में दोस्त व मित्र बनाकर लगवाने का सुझाव पत्र दिया। डॉ सोनी के सुझाव पर मुख्य सचिव ने संबंधित को निर्देश को कहा और डॉ सोनी द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

