हल्द्वानी आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को वंचित स्वर साप्ताहिक समाचार पत्र की 14वीं वर्षगांठ पर व 15वें वर्ष में प्रवेश करने पर नगर निगम सभागार हल्द्वानी में अखबार के विशेषांक का विमोचन किया गया तथा वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार को उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान मिलने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने वंचित स्वर साप्ताहिक के 14 वर्ष पूर्ण होने और 15वें वर्ष में प्रवेश करने पर वंचित स्वर मीडिया हाउस और सभी सुधी पाठकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जी आर आर्या, जे सी बेरी, शंकर लाल, हरीशचंद्र सिंह, दीपक चनियाल, आर पी गंगोला, सुरेश चन्द्र गवासीकोटी, रविकांत, दिनेश आर्य, राजेंद्र सिंह कुटियाल, कमला देवी, रमाकिशोर, सुमन टम्टा, दीपा देवी, योगिता दीप, भरत आर्या, पंकज अंबेडकर, राजेंद्र राम, रोहित प्रकाश चंद्र आर्य, अजय प्रकाश, अशोक कुमार, जगदीश प्रसाद, नवल किशोर, प्रेमचंद, देवेंद्र कुमार, नीरू कपूर, ललित प्रसाद, मधुबाला, संचिता चनियाल, विपिन बिहारी, नरेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, सुशील कुमार, किशन राम आर्य, ताराचंद्र, जी आर टम्टा, रंजना भारती, प्रकाश चंद्र, जीवन शिल्पकार, प्रकाश आगरी, ललित कुमार, चंद्र प्रकाश, सुंदरलाल बौद्ध, रमेश राम लोहिया, हरीश राम, त्रिभुवन अग्रगामी, गंगा प्रसाद, सुनीता आर्या आदि लोग मौजूद रहे।

