रुड़की उत्तराखंड की सभी कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों पर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ़ न्याय दिलाने के लिए पीपल्स सोशल एक्शन के तहत मजदूर आक्रोश जन सभा का आयोजन दिनांक 6 जुलाई 2025 (रविवार) को पिछले 19 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन में धरना स्थल प्रोग्रेसिव लाइफ साइंस कंपनी, लाठर देवा हूण, हरिद्वार पर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. दयाराम दिल्ली से सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की टीम के सभा में धरना में शामिल हुए। यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी सभ्यता संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, बहुजन समाज पार्टी, और ढेरों क्षेत्रीय संगठनों ने भी मजदूरों का समर्थन किया। इस मौके पर पीपल्स यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव धीमान अपनी टीम के साथ पहुंचे। PPID की NEC मेंबर मोनिका सिंह, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव राम बाली, NEC मेंबर अजय जिनवाल ने भी मार्गदर्शन किया। और कहा कि जब तक मजदूरों को पूरा न्याय नहीं मिलेगा यह प्रदर्शन जारी रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम ने बीजेपी और कांग्रेस के षड्यंत्रों का खुलासा किया तो गौरव धीमान ने कहा कि पूरा हक लेकर हो धरना का समाधान होगा। इस बीच ढेरों लोगों ने सहभाग किया।

