
उत्तर प्रदेश आज दि0 8-07-25 को राजषिॕ छत्रपति शाहू जी महाराज के जयंती के अवसर पर रैली व जुलुस चारचक्का वाहन पर ध्वनि विस्तारक के साथ गॗाम छंगनपुर बाजार से भटनीपार, पतराकोटिया, भोरमऊ चौराहाव कनेरी गोबरहा जगदीशपुर तहसील फूलपुर होते हुए सुदनीपुर चमावा जौगा अम्बारी चौराहा मुडवर पिपरी सरना रसुलपुर भेडिया मलिगाव गद्दौपुर बिहटा पल्थी चकिया सवनपुर संगॗामपुर दिदारगंज किशुनीपुर खरसहन महुआरा नूरपुर बतेगंज पुष्पनगर आदमामऊ मूचुरा सदरूदीनपुर कतरा कोटिया होते हुए छंगनपुर बाजार मे डा0 भीम राव अंबेडकर प्रांगण में जनसभा कर समापन किया। जिसमे जिलाध्यक्ष राम आसरे गौतम व मू0 पलकधारी वित्त सचिव, व मू0 मिठाई लाल पॖदेश अध्यक्ष उ0 प्र0 पूवीॕव, तथा जनतागण उपसिॖथत रहे।