
राजस्थान दिनांक 06/07/2025 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, यूथ विंग्स बैनर तलें एक राज्यस्तरीय युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मू. हेमराज सिंह पटेल, प्रभारी PPID राजस्थान ने की। कार्यक्रम का संचालन मू. सरदार दीपक सिंह ने किया, मू. रवि वेदवाल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की और यूथ विंग्स में यूथ की जिम्मेवारी क्या है राजनीति परिपेक्ष में इसके ऊपर अपने विचार रखें। मू. साहिल खान मेवाती ने कांग्रेस की पसमांदा के खिलाफ जो नीति है उसके बारे में व्याख्यान किया। मू. एडवोकेट रामसहाय मीना कल्कि, सुप्रीम कोर्ट ने भी आज के वर्तमान दौर की जरूरत का अहसास युवाओं को दिलाया, मू. भंवर लाल सैनी ने कांग्रेस बीजेपी की वर्तमान नीति। मिलीभगत की नीति पर अपने विचार रखें, मू. रामकिशन बैरवा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष PPID ने युवाओं से अपील की और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। मू. राम भरोसी मीणा ने कार्यक्रम में, धन्यवाद प्रस्ताव किया।