
अल्मोड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी के दिन गुरुवार को नामांकन वापसी की पहली तिथि आज कुल 93 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं। जिनमें सदस्य ग्राम पंचायत के 6, प्रधान ग्राम पंचायत के 51, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 30 तथा सदस्य जिला पंचायत के 6 नामांकन शामिल हैं। जनपद अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था में पदों की संख्या सदस्य ग्राम पंचायत- 8242
प्रधान ग्राम पंचायत- 1160
सदस्य क्षेत्र पंचायत- 391
सदस्य जिला पंचायत- 45 है।