
रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के मोहल्ला आजादनगर क्षेत्र से कट्टेे में बंद एक युवक का नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से शव निकालकर आसपास मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। गुरुवार की सुबह लोगों ने नाले में शव देखा, जिसके पैर नाले से बाहर थे और धड़ नाले के भीतर था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला। मृतक के सिर से लेकर धड़ तक शरीर को प्लास्टिक के कट्टेे में बांधा गया था। मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है। तलाशी लेने पर उसके पास से कुछ कागजात, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद हुए। आधार कार्ड के अनुसार मृतक की शिनाख्त ग्राम तजुआ थाना भोजीपुरा बरेली निवासी देवरतन पुत्र रामेश्वर दयाल के रूप में हुई।