
अल्मोड़ा आज दिनांक 19/07/25 को अधिकार मित्र सुनीता रानी द्वारा ई सेवा केंद्र में स्थित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से जनपद न्यायालय परिसर अल्मोड़ा में पहुंचे लोगो को विधिक जागरूक किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरणों, हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा, सालसा, जिला विधिक केंद्र प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, आदि की जानकारी दी गई व पम्पलेट बाटे गये।