
अल्मोड़ा आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा में मतगणना की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में आज उदय शंकर नाट्य अकादमी, अल्मोड़ा में मतगणना से जुड़े कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में कुल 785 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। उन्हें मतगणना प्रक्रिया की संपूर्ण रूपरेखा, जिम्मेदारियों के विभाजन, गोपनीयता बनाए रखने, त्रुटिरहित गणना और परिणाम घोषणा की प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक चरण का व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिससे कार्मिकों को वास्तविक स्थिति से परिचित कराया जा सके। जनपद के 11 विकासखंडों में 122 मतगणना टेबल स्थापित किए जाएंगे और 35 मतगणना पार्टियां रिज़र्व रखी जायेंगी । प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं चार मतगणना सहायक नियुक्त किए जाएंगे। इस प्रकार कुल 157 मतगणना पार्टियाँ गठित की गई हैं, जिनमें प्रत्येक में 5 सदस्य शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षकों ने सभी कार्मिकों को बताया कि वे मतगणना कार्य को पूर्ण सावधानी, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ संपन्न करें, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता अक्षुण्ण बनी रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम चरण के आरओ/एआरओ, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।