
अल्मोड़ा आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025: मतगणना हेतु तृतीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न। 785 कार्मिकों को किया गया टेबल आवंटन, 31 जुलाई को होगी मतगणना। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आगामी 31 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए तृतीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया आज सम्पन्न की गई। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 785 कार्मिकों को 157 मतगणना पार्टियों में विभाजित करते हुए 122 मतगणना टेबलों एवं 35 रिज़र्व टेबलों हेतु ड्यूटी आवंटित की गई। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से रैंडमाइजेशन सॉफ़्टवेयर के माध्यम से टेबल आवंटन किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने रैंडमाइजेशन प्रक्रिया की निगरानी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूरदराज़ से ड्यूटी पर आ रहे सभी कार्मिकों के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतगणना दिवस पर सभी व्यवस्थाएँ पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुनिश्चित रहें, ताकि मतगणना कार्य शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण हो सके। रैंडमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मरतोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडेय, विनोद राठौर सहित संबमंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।