
अल्मोड़ा आज दिनांक 7 अगस्त 2025 को जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि “सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार” से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में “नशा मुक्त भारत अभियान” की 05 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में दिनांक 01 अगस्त, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक आयोजित अभियान के अन्तर्गत टैक्सी स्टैण्ड, समस्त विभागो के बाहर दीवारों पर ई-शपथ लिये जाने हेतु क्यू०आर० कोड़ चस्पा किये गये है। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों / कार्यक्रमों का आयोजन जनपदान्तर्गत संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों में नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग के विरूद्ध कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण कार्यकम, मैराथन, छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्त रक्षा बन्धन, नुक्कड़ नाटक, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, इत्यादि कार्यक्रम निर्धारित तिथिनुसार किये जाने है। वीरवार को समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित संस्था राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास फलसीमा अल्मोड़ा में संवासी छात्रों के बीच मैराथन दौड़ की गयी। मैराथन दौड़ फलसीमा सड़क से बाबा गंगनाथ मंदिर तक की गयी। आयोजित मैराथन में संस्थाध्यक्ष श्रीचन्द्र सिंह एवं उनके सहकर्मी स्टॉफ उपस्थित रहे। नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत अयोजित मैराथन दौड़ में संस्था के छात्र सौरभ कुमार, (प्रथम) एवं मनोज कुमार, (द्वितीय) के साथ सौरभ कुमार द्वारा (तृतीय) स्थान प्राप्त किया गया।