
अल्मोड़ा अल्मोड़ा मे जनता की सुविधा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अल्मोड़ा डेंटल क्लिनिक का जिला अस्पताल के पास सेंट्रल बैंक के ऊपर १० अगस्त को ११ बजे भव्य उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने किया। उक्त डेंटल क्लिनिक का संचालन डॉक्टर निदा हामिद कर रही है, जो की बीडीस (बैचलर इन डेंटल सर्जरी) व मडीस (मास्टर्स इन डेंटल सर्जरी) होने के साथ साथ एक अनुभवी डेंटल सर्जन है, उन्हें इ.सी.एच.अस (एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) अल्मोड़ा मे अनेक वर्षो का अनुभव हैं तथा भवाली मे स्थित एयर फाॅर्स के अस्पताल और दिल्ली के क्लोव डेंटल मे भी काम करने का अनुभव प्राप्त है। उनके इस अनुभव का लाभ अल्मोड़ा की जनता को मिलेगा। इस उट्घाटन समारोह मे त्रिभुवन गिरि महाराज, शशिकांत अग्रवाल, प्रो अनिल जोशी, अधिवक्ता केवल सती, प्रकाश पांडे, गिरीश पंत, बी अस मनकोटी, शेखर लेकचोरा, अरुण पंत, एच डी कांडपाल, वसुधा पंत, राजेश बिष्ट, प्रो निर्मला पंत ,प्रो ए अस अधिकारी,डॉ ए अस गुसाई , डॉ पूनम गड़कोटी, डॉ आसिफ कमाल, अशोक पांडेय, कंचना पांडेय, किशन जोशी एवं समस्त पत्रकार बन्धु और इ.सी.एच.अस स्टाफ शामिल हुए।