
अल्मोड़ा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, अल्मोड़ा ने रैमजे इंटर कॉलेज के सभागार में पाइप एंड ड्रम बैंड की शानदार प्रस्तुति दी। बैंड की धुनों ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा सभागार देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नमन करने, देशभक्ति को बढ़ावा देने, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और नई पीढ़ी को राष्ट्र के मूल्यों को संजोए रखने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत लगाए गए सेल्फी प्वाइंट पर स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साह के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। बैंड मास्टर के नेतृत्व में जवानों ने जब ‘कदम-कदम बढ़ाए जा’ जैसी देशभक्ति की धुनें प्रस्तुत कीं, तो हर सुर में जवानों का शौर्य और समर्पण झलक उठा। दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन करते रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, रमजे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, एसएसबी के उप-महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल, कमांडेंट प्रशासन बी.सी. जोशी, उप-कमांडेंट संचार रविनन्द झा, उप-कमांडेंट सामान्य विपिन कुमार कटारा और सहायक कमांडेंट राजकुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मंच पर बैठे अतिथियों से लेकर सभागार में मौजूद दर्शकों और जवानों ने बैंड दल की प्रस्तुति की जमकर सराहना की।