
सिंगरौली दिनांक 17 अगस्त 2025 को बामसेफ क्लस्टर अधिवेशन जिला सिंगरौली का आयोजन उल्लास भवन, गोल मार्केट के पास जयंत जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश में किया गया। अधिवेशन की शुरुआत पथ संचलन से होकर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया। इसके पश्चात बी एस फोर का झण्डा रोहण किया गया। प्रथम सत्र की शुरुआत हुई। सत्र का संचालन मू लालजी सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष बामसेफ ने किया। उदघाटन भाषण मू आर के सिंह वरीय प्रबंधक एन सी एल अमलोरी परियोजना ने किया, आपने कहा देश की संपदा का संपूर्ण राष्ट्रीयकरण किए बिना एक लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। निजीकरण, ठेकेदारी मूलनिवासियों के हक अधिकार छीनने की साज़िश है। जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी ना देना पड़े इसलिए निजीकरण ज्यादा पैमाने पर किया जा रहा है। बी एस एन एल, हवाई अड्डा, जैसे अन्य कई सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। वक्ता के रूप में मू. आचार्य विनोद प्रबुद्ध, मू. आर के सिंह प्रबंधक एन सी एल ककरी परियोजना, एड नंदकिशोर पटेल संविधान प्रबोधक रहे। जिसकी अध्यक्षता मू. हरवंश सिंह पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बामसेफ, नई दिल्ली ने किया। द्वितीय सत्र का विषय पूंजीपतियों की गुलामी राष्ट्र को ले डूबेगी – मूलनिवासी बहुजनों एक हों का संचालन मू. संदीप मूलनिवासी ने किया, प्रस्तावना मू. एच एल प्रजापति उपाध्यक्ष बामसेफ सिंगरौली ने किया। भारत का वर्तमान नेतृत्व पूंजीपतियों का गुलाम है कहने के लिए केंद्र में बहुत शक्तिशाली है परंतु वास्तव में न केवल बाहरी अपितु आंतरिक निजी पूंजीपतियों के अधीन है यह निजी पूंजीपतियों के गुलाम सामान्य जन का शोषण करने, उन पर कहर ढाने और उनका डराने के लिए तो अपनी शक्ति का उपयोग और प्रयोग जरूर कर सकते हैं परंतु राष्ट्र हित में निजी पूंजीपतियों पर लगाम लगाने का काम नहीं कर सकते। हमें खुली आंखों से दिख रहा है यह लोग अपने आंकाओं के सामने सदैव नतमस्तक हैं। इससे प्रतीत होता है की राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पूंजीपतियों की गुलामी, राष्ट्र के अस्तित्व को समाप्त कर देगी और वह राष्ट्र को ले डूबेगी। भारत राष्ट्र इस समय अत्यंत खतरनाक मोड़ पर खड़ा है। वक्ता के रूप में मूलनिवासी रामकृष्ण शाहवाल जिला अध्यक्ष बामसेफ सिंगरौली, मूलनिवासी अश्वनी शाह एडवोकेट संविधान प्रबोधक, मूलनिवासी रमेश शाह संविधान प्रबोधक, मूलनिवासी संपत्त वर्मा संविधान प्रबोधक, मूलनिवासी गोपाल यादव जिला प्रशिक्षण सचिव बामसेफ सिंगरौली, मूलनिवासी निखिलेश शेंडे , शिष्टा दूधिचुआ,मूलनिवासी सुनील जायसवाल ओबीसी महासभा, अध्यक्षता मूलनिवासी तुलसी प्रसाद साकेत बामसेफ संगठन सचिव मध्य प्रदेश ने की। कार्यक्रम में लगभग दो सौ लोगों ने सहभागिता की।कार्यक्रम बामसेफ के विचारों से उत्प्रोत हुआ कार्यक्रम में आए लोगों ने विषय की चर्चा को गंभीरता से समझा और देश की मौजूदा हालात को भी समझा। अंत में बामसेफ राज्य अधिवेशन 30,31 अगस्त को हरदा मध्य प्रदेश में आयोजित है जिसमें चलने के लिए सभी उपस्थित लोगों से आह्वान किया गया। आभार मूलनिवासी रामलल्लू साकेत बामसेफ जिला उपाध्यक्ष सिंगरौली ने किया।