
हल्द्वानी (नैनीताल) दिनांक 23 अगस्त 2025 को पीपल्स यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार और PPID के राज्य अध्यक्ष हरीश मौर्य, यूथ विंग के राज्य अध्यक्ष दुष्यंत कोली अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ नरबली हत्याकांड के शिकार अमित मौर्य के परिवार से मुलाकात की, जाना पूरा प्रकरण का सच। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में SP क्राइम हल्द्वानी से विस्तृत वार्ता हुई। पीपल्स यूथ फ्रंट और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों को बचाने में लगी है। नरबली को हत्या और अपराधी को मानसिक अस्वस्थ बताकर मामले को बदलना चाहती है। जबकि सभी मिले शाक्ष्यों के आधार पर यह प्रकरण नरबली और हत्या का ही है ऐसा पीड़ित परिवार का ही आरोप नहीं बल्कि आमजन भी इसपर इसी मत के साथ हो परिवार को न्याय दिलाने के लिए लगातार परिवार के समर्थन में आगे आ रहा है। इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा अध्यक्ष सूरजपाल किशनपुर, कार्यकर्ता मूलनिवासी संघ केसी आर्य, पवन सिंह, जोनी, पीपीआईडी जिला पदाधिकारी सुधीर, श्याम मौर्य, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।