
सोमेश्वर (अल्मोड़ा) शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 08/09/2025 को “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” के अवसर पर अधिकार मित्र प्रकाश राम नीमा कोहली द्वारा शहीद बिशन सिंह बोरा अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज सोमेश्वर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009,साक्षरता व सशक्तिकरण का महत्व, आर्थिक विकास, लैंगिक समानता, लोकतांत्रिक भागीदारी,मौलिक अधिकार और कर्तव्य, बाल अधिकार एवं साइबर सुरक्षा, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत निःशुल्क कानूनी सहायता आदि विषयों की जानकारी दी गई एवं आगामी 13/09/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई व पंफ्लेट वितरित किये गए। विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अनुक्रम में निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, चित्रकला, स्लोगन लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किये गए। ” एक बच्चा एक किताब ” अभियान के अनुक्रम में किसी जरूरतमंद बच्चे को किताब देकर सहायता करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सचिव/सीनियर सिविल जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अधिकार मित्र प्रकाश राम आर्या, नीमा कोहली, पूजा पांडे, प्रधानाचार्य नंदन आर्य सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कॉपी पेन और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। डीएलएसए की तरह से विद्यालय के पुस्तकालय हेतु 17 पुस्तकें भेंट की गई।