
अल्मोड़ा आज दिनांक 10 सितम्बर, 2025 को जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व दशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनु0 जाति/जनजाति/दिव्यांग/ओ0बी0सी0/ई0बी0सी0 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships-gov-in) दिनॉंक 15 जून, 2025 से दिनॉंक 30 सितम्बर, 2025 तक खोला गया है। छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2025 है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात् शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में एन0एस0पी0 द्वारा छत्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन किये जाने हेतु तिथि बढ़ाई जाना सम्भव नहीं है। उन्होंने पात्र छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि वे यथा समय अपना ओ0टी0आर0 अवश्य करा लें तथा अपने बैंक खाते को आधार से सीड एवं एन0पी0सी0आई0 से लिंक अवश्यमेव करा लें, ताकि छात्रवृत्ति में किसी भी छात्र-छात्रा को वंचित न होना पड़े। उन्होंने पात्र छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयान्तर्गत आवेदन अवश्य रूप से कर लें ताकि छात्रवृत्ति में किसी भी छात्र-छात्रा को वंचित न होना पड़े।