
हल्द्वानी (नैनीताल) शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल की ओर से रोटरी क्लब हल्द्वानी ने सुनीता आर्या व मंजू आर्या सहित राजकीय विद्यालयों के 41 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया। इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉ. बीसी पांडे, क्लब अध्यक्ष मनोज शाह, क्लब लर्निंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. प्रवींद्र रौतेला और रोटेरियन आरपी सिंह ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब सेक्रेटरी आशीष दुम्का और डीआईसीसी अनिल जोशी ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।