
अल्मोड़ा सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, शचि शर्मा के आदेशानुसार दिनांक 12/09/2025 से 13/09/2025 तक “जैनेरिक दवाएं प्रभावी, किफायती और आवश्यक ” दो दिवसीय जागरुकता अभियान के अनुक्रम में दिनांक12/09/2025 को अधिकार मित्र योगेश कुमार व चन्द्र प्रकाश द्वारा स्थान-महाविद्यालय दन्या में उनके समारोह में शामिल होकर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।उपस्थित छात्र -छात्राओं को जैनरिक दवाओं का महत्व,(नशीली दवाओ दुरुपयोग की पीड़ितों को कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओ खतरे का उन्मूलन) योजना 2015 नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 यातायात नियमों ,ओवर स्पीड हेलमेट , सीट बेल्ट ,लेन अनुशासन और सड़क सुरक्षा उपाय,, गिरफ्तारी से पहले गिरफ्तारी और डिमांड के चरण में न्याय तक शीघ्र पहुच तक ,,मानव तस्करी अनैतिक तस्करी मानव, तस्करी (रोकथाम देखभाल और पुनर्वास )अधिनियम 2021 के दुष्प्रभाव, डॉन स्कीम विडिओ व 1 जुलाई 2025 से 90 दिन तक चल रहे मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान व आगामी दिनांक 13/09/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी।