
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा से सम्बद्ध स्नातक/स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रसंघ/महासंघ चुनाव संयोजक प्रो जगत सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में छात्रसंघ चुनावों को लेकर गहन चर्चा हुई। छात्र संघ चुनाव संयोजक प्रो जगत सिंह बिष्ट ने चुनाव को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने, संविधान अनुरूप निर्देशों का पालन करने, चुनाव पूर्व तैयारियां करने आदि को लेकर निर्देशित किया। इस ऑनलाइन बैठक में विधि विशेषज्ञ प्रो. डी. के. भट्ट, छात्रसंघ चुनाव सदस्य डॉ धनी आर्या, डॉ ललित चन्द्र जोशी सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए।